मुरादाबाद में Covid-19 से डॉक्टर की मौत, परिवार को किया गया क्वारंटाइन

  • Follow Newsd Hindi On  
security-guard-committed-suicide-in-delhi-rohini-area

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में कोरोना वयारस बीमारी की वजह से एक डॉक्टर (Doctor) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृत डॉक्टर प्राथमिक उपचार के लिए ताजपुर में तैनात थे। आठ-दस दिन पहले उनकी तबीयत खराब चल रही थी। जिसके बाद चेकअप में वह कोरोना वायरस पॉजिटिव (Positive) पाए गए थे। डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत (Death) हो गई है जबकि राज्य में ये 18वीं मौत है।

मिली जानकारी के मुताबकि, ताजपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर में कोरोना के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। आठ दिन पहले आई रिपोर्ट में वह कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाये गये थे। डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड (Isolation Ward) में भर्ती किया था। उनका इलाज तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के परिवार में पांच लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट के कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के 1084 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 108 लोग ठीक हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)