Sushant Singh Rajput’s case: सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स का जीना हुआ मुहाल, मिल रही हैं धमकियां

  • Follow Newsd Hindi On  
Doctors doing post mortem of Sushant are getting threats

Sushant Singh Rajput’s case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का पोस्टमार्टम करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स के फोन पर भी लगातार गाली गलौज के मैसेज भेजे जा रहे हैं। कई लोग फोन करके धमकियां भी दे रहे हैं।

लोगों की इस बेहुदी हरकत से डॉक्टर्स (Doctors) काफी परेशान हैं क्योंकि उनके फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट के स्क्रीनशॉट लेकर के नंबरों के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से डॉक्टरों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल (Cooper hospita) के डॉक्टरों का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है। जिससे उन्हें और उनके पेशे को बदनाम किया जा रहा है। ऑटोप्सी रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर नंबरों के साथ शेयर करने से उनका जीना मुहाल हो चुका है।

बीते कुछ दिनों से कई डॉक्टर्स ठीक से सो भी नहीं पाए हैं। घर और दफ्तर दोनों जगहों पर लोग फोन करके परेशान कर रहे हैं। लोगों का यह अजीब रवैया देख अब डॉक्टर्स को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी हैं। डॉक्टरों का कहना है की उन्हें अपने परिवार की चिंता सताने लगी है कि कहीं यह लोग उनके परिवार को कोई नुकसान न पहुंचाएं।

कूपर अस्पताल के पांच डॉक्टरों को सोशल मीडिया और टेलीफोन पर लगातार धमकाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस बारे में किसी भी तरह की अधिक जानकारी देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रहे हैं। सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले इन डॉक्टरों पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पैसे लेकर गलत पोस्टमार्टम किया है।


आपको बता दें कि सुशांत का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया था। जिसमें दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई यह बताया गया था। जबकि सुशांत के परिवार ने ऑटोप्सी की रिपोर्ट में मौत का वक्त दर्ज ना होने पर भी सवाल उठाया था। पिछले महीने कलीना के फॉरेंसिक लैब ने भी हत्या की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)