कोरोना से जंग में साथ दे रहे डॉक्टर ड्यूटी कर साइकिल से लौट रहे थे घर, सड़क हादसे में हो गई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
security-guard-committed-suicide-in-delhi-rohini-area

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में साथ दे रहे एक डॉक्टर (Doctor) की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक, डॉक्टर साउथ दिल्ली (South Delhi) के एमसीडी (MCD) के पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) में बने स्क्रीनिंग सेंटर से ड्यूटी कर साइकिल से लौट रहे थे, तभी अचानक उनका रोड एक्सिडेंट हो गया और सोमवार को उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी यादव नाम के डॉक्टर की गाड़ी खराब थी और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मैकैनिक भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए वह अपने बेटे के साइकिल से ही मुनिरका (दिल्ली) स्थित पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) के लिए सुबह निकल पड़े थे।


जब वह अपनी ड्यूटी (Duty) कर घर लौट रहे थे तब रास्ते में उनका एक्सिडेंट हो गया। मृत डॉक्टर की पत्नी रश्मि यादव किसी प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में रेडियोलॉजिस्ट हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी की उम्र 15 साल और बेटे की उम्र 13 साल है।

जेपी के सहयोगियों का कहना है कि वह कई सालों मुनिरका स्थित साउथ एमसीडी (MCD) के पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) में कार्यरत थे। कोरोना का संक्रमण दिल्ली में बढ़ने के बाद क्लिनिक ( Clinic) में स्क्रिनिंग सेंटर बनाया गया है, जहां वह कार्यरत थे। स्क्रीनिंग सेंटर के वह हेड भी थे। सोमवार को उन्हें सभी कर्मचारियों को पीपीई किट (PPE Kit) बांटना जरूरी था, लेकिन उनके पास गाड़ी नहीं थी।

उनकी गाड़ी पिछले कुछ दिनों से खराब थी और लॉकडाउन के चलते मिकैनिक भी नहीं मिल रहे थे कि गाड़ी ठीक कराई जा सके। इसलिए वह अपने बेटे की साइकिल (Cycle) से ही मुनिरका पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) के लिए निकल पड़े। दोपहर 3 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने घर ग्रेटर कैलाश (Greater kailash) वापस लौट रहे थे। तभी महरौली (Mehrauli) के पास अरविंदो रोड स्थित पीटीसी चौक पर पीछे से किसी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला फरार हो गया। पुलिस (Police) ने ही उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)