कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के पास प्रोटेक्शन किट नहीं, कार के कवर से बनवानी पड़ी किट

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के पास प्रोटेक्शन किट नहीं, कार के कवर से बनवानी पड़ी किट

कोरोना वायरस (Coroanvirus) आज के समय में बहुत गंभीर महामारी के साथ हमारे सामने आई है। इसका अंदाजा इसी से लगा जा सकता है कि इससे दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस महामारी से भारत भी अछुता नहीं है यहां पर भी 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2 हजार लोगों में इस महामारी के लक्षण देखने को मिले हैं।

इसी बीच बिहार के भागलपुर से खबर आई है कि यहां पर कोरोना वायरस (Coroanvirus) संक्रमण से बचाव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से प्रोटेक्शन किट (Protection kit) की मांग करने के बाद भी जब व्यवस्था नहीं हुई तो एक महिला डॉक्टर को कार के कवर से ही खुद और अपने पति के लिए किट तैयार करवानी पड़ी।


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में कार्यरत डॉ. गीता रानी ने बुधवार (1अप्रैल) को कार के कवर की तैयार किट पहनकर ही इमरजेंसी ड्यूटी की। इस दौरान उन्होंने एक महिला की सर्जरी भी की थी।

महिला डॉक्टर ने बताया कि बरारी के एक दर्जी को हमने मोबाइल में यूट्यूब वीडियो दिखाकर अपने लिए किट (Protection kit) तैयार करा लिया। यह किट पूरी तरह से कोरोना वायरस से सुरक्षित है इसे बार-बार धोने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

उन्होंने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार को इस किट का फोटो भेजते हुए लिखा कि प्रोटेक्शन किट (Protection kit) के साथ ही लोग अपने घर से एक-एक छाता लेकर बाहर निकलेंगे तो तीन फीट दूर रहकर कोरोना वायरस (Coroanvirus) की बिमारी से बचा जा सकता है।



बिहार : कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हुई, 2 और को मिली अस्पताल से छुट्टी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)