दोहा 2030 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगझोउ , 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। कतर की राजधानी दोहा में 2030 में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि सउदी अरब के रियाद में 2034 में एशियाई खेल होंगे। एशियाई ओलंपिक संघ (ओसीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

मस्कट के ओमान में हुए 39वीं ओसीए महासम्मेलन में एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों ने विजेता दोहा की घोषणा की।


ओसीए ने फैसला किया कि मतदान में विजेता दोहा को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार सऊदी अरब 2034 में एशियाई खेलों का आयोजन करेगा।

ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो, पश्चिम एशिया में दो गेमों के होने से मुझे खुशी होगी।

इससे पहले, दोहा ने 2006 में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी। लेकिन सऊदी अरब ने अब तक एशियाई खेलों की मेजबानी नहीं की है।


अगला एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 2022 में होगा जबकि 2026 में इसका आयोजन जापान में होगा।

–आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)