दोहा चैम्पियनशिप के दौरान सट्टेबाजी की निगरानी करेगा एआईयू

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) यहां शुक्रवार से छह अक्टूबर तक चलने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में होने वाली गैरकानूनी सट्टेबाजी की निगरानी करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एआईयू चेयरमैन डेविड हॉमैन के हवाले से बताया, “एथलेटिक्स में भ्रष्टाचार और नैतिक कदाचार के सभी रूपों का लगातार मुकाबला करना एआईयू की जिम्मेदारी है और इसमें गैरकानूनी सट्टेबाजी शामिल है।”

हॉमैन के अनुसार, एआईयू अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की ओलंपिक मूवमेंट यूनिट और काउंसिल ऑफ यूरोप कोपेनहेगन ग्रुप एंड स्पोर्टरडार का सहयोग करेगा।


हेरफेर को रोकने या पहचानने के लिए अपने सहयोगियों के सहयोग से एआईयू सट्टेबाजी के बाजारों की निगरानी करेगा, सट्टेबाजी के पैटर्न एवं विसंगतियों की पहचान करेगा। जरूरत हुई तो आचार संहिता के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

हॉमैन ने कहा, “फिलहाल, एथलेटिक्स में जोखिम अन्य खेलों के मुकाबले बहुत कम है, लेकिन प्रमुख सट्टेबाजी बाजारों में वृद्धि के कारण हम गतिविधियों से आगे निकलना चाहते हैं ताकि खेल में होने वाले अनैतिक व्यवहार को पहले ही रोका जा सके।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)