डॉक्टर ने अदालत में कहा, नवाज शरीफ की हालत काफी नाजुक

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत काफी नाजुक है। यह बात एक डॉक्टर ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से कही।

 नवाज शरीफ के लगातार गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें जमानत देने का गुहार लगाई गई है। इसी की सुनवाई के दौरान डॉक्टर ने उनकी हालत के बारे में जानकारी दी।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने गुरुवार को याचिका दायर की।

न्यायधीश अमीर फारूक और न्यायधीश मोहसिन अख्तर कयानी की दो सदस्यीय पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मेडिकल बोर्ड के सदस्य व चिकित्सा अधीक्षक सलीम चीमा ने कहा कि नवाज शरीफ की हालत काफी नाजुक है।

डॉक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि नवाज के कई मेडिकल टेस्ट कराने की भी आवश्यकता है, लेकिन इन्हें तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक नवाज की स्थिति थोड़ी सुधर नहीं जाती।


उन्होंने कहा, “अगर तत्काल उपचार नहीं किया जाता है तो उनका जीवन खतरे में पड़ जाएगा।”

बुधवार की शाम नवाज की हालत बिगड़ गई थी। उनकी प्लेटलेट्स काफी कम होकर सात हजार के स्तर तक पहुंच गई थीं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)