डॉक्टरों ने मुझे कोवाक्सिन की दक्षता के बारे में बताया था : विज

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें सूचित किया था कि कोवाक्सिन वैक्सीन की दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद दी जाएगी। दूसरे खुराक के 14 दिन बाद एंटीबॉडी विकसित होगी।

रविवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने के बावजूद, वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए।


विज ने कहा, मैं अंबाला के सिविल अस्पताल में इलाज कर रहा हूं और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं।

20 नवंबर को, उन्हें भारत बायोटेक के कोवाक्सिन का एक शॉट दिया गया था, जिसके लिए उन्होंने स्वयं पहल की थी।

विज के अलावा, हरियाणा के 400 से अधिक लोगों ने परीक्षण के लिए यह टीका लगावाया है।


पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर यूनिट के पीजीआईएमएस प्रमुख ध्रुव चौधरी ने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि विज को वैक्सीन या प्लेसबो मिला है। इसके अंतर्गत वालंटियटर को शॉट्स देने के लिए कंप्यूटर द्वारा रैंडमली चुना जाता है।

अपनी ओर से, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने कहा कि इसके कोविड-19 वैक्सीन की दक्षता को दूसरी खुराक के 14 दिन बाद ही निर्धारित किया जा सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कोवैक्सन को प्रभावशाली बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कोवाक्सिन क्लिनिकल परीक्षण दो खुराक के कार्यक्रम पर आधारित है, जो 28 दिनों के बाद दिया जाता है। वैक्सीन की दक्षता दूसरी खुराक के 14 दिनों के बाद पता चलता है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)