गलती से भी न खोलें Coronavirus से जुड़ी ये फर्जी वेबसाइट, दिल्ली पुलिस ने जारी की लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
जामताड़ा पर कसा शिकंजा तो नूंह, मथुरा और भरतपुर बना साइबर ठगों का नया ठिकाना, ऐसे करते हैं जालसाजी

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर लोग भयभीत हैं। इस महामारी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना चाहते हैं। तमाम तरह के उपाय और सुझावों पर अमल कर रहे हैं। सरकार ने जहां लोगों से घरों में रहने और ना डरने की अपील की है, वहीं इंटरनेट के जालसाजों ने इसे एक मौके के रूप में देखा है। जालसाज कोरोना वायरस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर आम लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की साइबरक्राइम डिविजन ने कोरोना वायरस ने नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इस तरह की कुछ ‘खतरनाक’ बेवसाइट की लिस्ट जारी की है और आम लोगों से इन्हें ना खोलने की अपील की है। इससे पहले साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Recorded Future ने भी इसी तरह की एक लिस्ट जारी की थी।


इन वेबसाइट को गलती से भी ना खोलें

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई लिस्ट में 14 खतरनाक वेबसाइट के नाम बताए गए हैं। ये सभी कोरोना वायरस के नाम पर बनाई गई हैं। लिस्ट में . को [.] के रूप में लिखा गया है। यह लिस्ट इस प्रकार है।- coronavirusstatus[.]space, coronavirus-map[.]com, blogcoronacl.canalcero[.]digital, coronavirus[.]zone, coronavirus-realtime[.]com,
coronavirus[.]app, bgvfr.coronavirusaware[.]xyz, coronavirusaware[.]xyz, corona-virus[.]healthcare, survivecoronavirus[.]org, vaccine-coronavirus[.]com, coronavirus[.]cc, bestcoronavirusprotect[.]tk और coronavirusupdate[.]tk

फेक मैसेज पर न करें भरोसा

कई हैकर्स ‘coronavirus safety mask’ का लालच देकर अपना शिकार बना रहे हैं। कई वेबसाइट हैं जो ऐप डाउनलोड करने के बदले कोरोना वायरस सेफ्टी मास्क देने का दावा कर रही हैं। ऐसा करके हैकर्स यूजर्स के डिवाइस के सारे डेटा को ऐक्सेस कर लेते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी भी अनजान नंबर या ईमेल से आए मेसेज या लिंक पर क्लिक न करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)