अपना निलंबन रद्द करवाने को लेकर डॉ कफील खान ने लिखा सीएम योगी को पत्र, अनुरोध में कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया गया है ताकि वह कोविड रोगियों के इलाज के लिए अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता का उपयोग कर सकें। डॉ कफील खान अगस्त 2017 में सुर्खियों में आए थे। जब उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति में व्यवधान के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके कारण लगभग 60 बच्चों की मौत हो गई थी, उन्होंने कहा कि वह इस आपातकालीन स्थिति में देश की सेवा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि महामारी खत्म होने के बाद उन्हें फिर से निलंबित किया जा सकता है।

Yogi Sarkar


कफील खान वर्तमान में समान विचारधारा वाले डॉक्टरों के समूह के साथ काम कर रहे हैं। ‘डॉक्टर्स ऑन रोड’ के माध्यम से वह कोविड के उचित व्यवहार पर जागरूकता फैलाना, गांवों और दुर्गम क्षेत्रों में रोगियों को राहत और उपचार प्रदान करते हैं।

kafeel khan 2

मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा “वर्तमान में देश दूसरी घातक कोविड लहर में उलझा हुआ है। मेरे पास 15 साल का चिकित्सा अनुभव है जो शायद कुछ लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं। मेरे निलंबन को रद्द करें ताकि मैं राष्ट्र की सेवा कर सकूं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)