1 अक्टूबर से पूरे देश में होगा एक तरह का ड्राइविंग लाइसेंस, जानें अन्य बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
1 अक्टूबर से पूरे देश में होगा एक तरह का ड्राइविंग लाइसेंस, जानें अन्य बदलाव

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकार नियमोंं को लगातार आसान बनाती जा रही हैं। 1 अक्टूबर 2019  से देश भर में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का फॉर्मेट एक जैसा ही होगा।  इसके लिए केंद्रीय सड़क एव परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। राज्यों के अलग-अलग फॉर्मेट होने के कारण उत्पन्न होने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने फैसला लिया हैं। मतलब साफ हैं हर राज्य का डीएल और आरसी एक जैसा होगा।

देश भर में होगा एक जैसा फॉर्मेट ….


  • केंद्रीय सड़क एव परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 अक्टूवर 2019 से पूरे देश में एक जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।
  • मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों का डीएल और आरसी के फॉर्मेट एक समान होंगे।
  • डीएल और आरसी का कलर एक जैसा तो होगा ही  साथ ही वाहन स्वामी या लाइसेंस धारक संबंधित पूरी  जानकारी भी एक स्थान पर ही होंगी।

दूर होगी भ्रम की स्थिति ……

अभी तक प्रत्येक राज्य अपनी-अपनी  सुविधा के अनुसार डीएल और आरसी अलग-अलग फॉर्मेट में जारी करते हैं, जिससे दूसरे राज्यों को वैधता को लेकर भ्रम रहती हैं  लेकिन पूरे देश में एक नियम लागू हो जाने से यह भ्रम की स्थिति दूर हो जाएगी।

पीवीसी या पॉलीकार्बोनेट  के होंगे डीएल ….


नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अक्टूबर से सभी राज्यों के डीएल और आरसी पीवीसी या पॉलीकार्बोनेट पर बनाने होंगे जिसमें एक चिप लगी होगी और जानकारी केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के फॉर्मेट के अनुसार दर्ज होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)