द्रमुक का भाकपा, वीसीके, आईजेके के साथ चुनावी समझौता

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 4 मार्च (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) व विदुथलाई चिरुथाइगल कांची (वीसीके) व भारत जननायगा कांची (आईजेके) के साथ लोकसभा चुनाव के लिए समझौता किया। द्रमुक व तीनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, भाकपा व वीसीके को दो-दो सीटें व आईजेके को एक सीट मिली है।

मीडिया से बातचीत में वीसीके नेता तिरुमावल्वन ने कहा कि दो निर्वाचन क्षेत्रों का फैसला बाद में किया जाएगा।


तिरुमावल्वन के अनुसार, द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। इसमें तमिलनाडु की 39 व पुडुचेरी की एक सीट शामिल है।

उन्होंने कहा कि पार्टी यह फैसला करेगी कि वह खुद के चुनाव चिन्ह पर या द्रमुक के ‘उगते सूरज’ चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े।

भाकपा की तमिलनाडु इकाई के सचिव आर. मुथरासन ने कहा कि पहले चरण की बातचीत के बाद दूसरे चरण में समझौता हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी खुद के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी।


मुथरासन ने कहा कि भाकपा, द्रमुक को उपचुनावों में समर्थन देगी, जो कि तमिलनाडु की खाली 21 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कराए जाएंगे।

द्रमुक ने अबतक छह पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन किए हैं। इसमें उन्हें राज्य में 16 सीटें व पड़ोसी पुडुचेरी में एक सीट दी गई है।

द्रमुक ने कांग्रेस (तमिलनाडु में नौ सीटों व पुडुचेरी की एक सीट), भाकपा, वीसीके (प्रत्येक दो-दो सीट) आईयूएमएल व केडीएमके व आईजेके (तीनों एक-एक सीट पर) के साथ चुनावी गठबंधन किए हैं।

द्रमुक, वाइको की एमडीएमके व मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भी वार्ता कर रही है और मंगलवार को इस पर कोई फैसला आने की उम्मीद है।

इस बीच डीएमडीके किस तरफ जाएगी, इसे लेकर संदेह बरकार है।

डीएमडीके के संस्थापक ए.विजयकांत ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें किसके साथ गठबंधन हो, इस पर फैसला किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)