द्रमुक ने सीएम, मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का शिकायती पत्र सौंपा

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को शिकायती पत्र सौंपकर मंत्रिपरिषद के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

स्टालिन के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे दुरईमुरुगन, टी. आर. बालू ने भी पुरोहित से राजभवन में मुलाकात की और पत्र सौंपा।


पत्र के अनुसार, तमिलनाडु के मंत्री पुलिस विभाग, सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय और राज्य सतर्कता आयोग को प्रभावित करके कानूनी कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।

द्रमुक ने मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, नगरपालिका प्रशासन के मंत्री एसपी वेलुमणि, बिजली मंत्री पी. थंगमणि, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. कामराज, स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय बासकर, राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार और मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

स्टालिन के अनुसार, पार्टी के नेता था. मो. अनबरासन ने वॉकी-टॉकीज की खरीद में भ्रष्टाचार और कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस द्वारा कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।


पत्रकारों से बात करते हुए, स्टालिन ने कहा कि यह शिकायत का पहला हिस्सा है और एक बार अन्य भ्रष्टाचार सौदों के लिए सबूत प्राप्त होने के बाद, शिकायत का दूसरा भाग राज्यपाल को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास मंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश देने का अधिकार है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)