दर्शक स्टार और कलाकार के बीच अंतर नहीं करते : सारिका सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री सारिका सिंह आगामी फिल्म ‘कामयाब’ में एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं, जो इंडस्ट्री के कैरेक्टर आर्टिस्ट्स के संघर्ष के बारे में है। उनका कहना है कि अगर कोई किरदार यादगार है, तो दर्शक कलाकार को याद करते वक्त भेदभाव नहीं करते हैं। सारिका आईएएनएस को बताती हैं, “मेरा मानना है कि हर यादगार किरदार का दर्शकों के मन में एक खास जगह होती है, चाहें उसे किसी हीरो ने निभाया हो या कैरेक्टर आर्टिस्ट द्वारा उसे निभाया गया हो, क्योंकि एक दर्शक के लिए दोनों ही कलाकार उनकी पहुंच से बाहर है। जब मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, तो मैंने दोनों को ही समान पाया, जो हर रोज उठकर काम पर जाते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। ऐसा वे अपने परिवार और इंडस्ट्री के प्रति अपने प्यार के लिए करते हैं। हालांकि दर्शक स्टारडम पर भी गौर करते हैं और यह एक कड़वी सच्चाई है।”

‘ओके जानू’, ‘जग्गा जासूस’, ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में पहले काम कर चुकी यह अभिनेत्री संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल के साथ हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी एक कैरेक्टर आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 499 फिल्मों में काम करने के बावजूद अनजान रहता है और इसके बाद अपनी 500वीं फिल्म को पूरा करने के सपने को हासिल करने में वह किस तरह से संघर्ष करता है।


‘कामयाब’ को बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, मामी सहित अन्य महोत्सवों में भी सराहा जा चुका है। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)