दस्तकार विंटर मेला 26 दिसम्बर तक

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| दस्तकार विंटर मेला 14 दिसम्बर से शुरू होकर 26 दिसम्बर तक चलेगा। मेले में 90 से ज्यादा दस्तकार, क्राफ्ट ग्रुप, एनजीओ हिस्सा ले रहे हैं।

 इस बार मेले में गुजरात से भनकर शॉल, लद्दाख से ऊन की बुनी हुई हैंडस्पन, सुन्दर व मुलायम कश्मीर की पश्मीना शॉल के साथ ही तुषार फैब्रिक्स व बनारस की ब्रोकाडेस भी मिलेंगी।


दस्तकार मेले की संस्थापक लैला तैयबजी ने कहा, “इस बार मेले में ऊन, शॉल, रेशम वस्त्र, गलीचा, साथ ही क्रिसमस और नए साल के खाद्य पदार्थ और स्वाद देखने को मिलेंगे। 15 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में भाग लेने के साथ, बाजार शिल्प और संस्कृतियों की समृद्ध विविधता प्रदान करने का वादा करता है।”

मेले में फाइनेस्ट कॉटन वूल, कुशन्स, भुजोड़ि शॉल, बांधनी ऑन वूल, कानी वर्क, क्रेवल वर्क, सारीश एवं फेब्रिकस देखने को मिलेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)