DTH बिल दोबारा घटने की उम्मीद, जल्द लागू हो सकते हैं नए टैरिफ नियम

  • Follow Newsd Hindi On  
DTH बिल दोबारा घटने की उम्मीद, जल्द लागू हो सकते हैं नए टैरिफ नियम

कुछ समय से ही लगातार डायरेक्ट-टू-होम (DTH) के दाम कम होने से जुड़ी खबरें आ रही हैं। इसके अनुसार डीटीएच के उपभोक्ताओं को इस सर्विस के लिए पहले से कम बिल देना पड़ रहा। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों को सिर्फ खरीदे गए चैनल के ही पैसे देने होते हैं।

अब खबर आ रही है कि उपभोक्ताओं के लिए डीटीएच बिल और कम हो सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक टेलीकॉम एंड ब्रॉडकास्टिंग रेग्यूलेटर (Telecom and Broadcasting Regulator) जल्द ही एक कंस्लटेशन पेपर जारी करेगा। इस पेपर में केबल और डीटीएच बिल को कम करने की बात की जायेगी।


दरअसल, कहा जा रहा है कि TRAI द्वारा जारी की गई ‘प्राइसिंग पॉलिसी प्लान’ (Pricing Policy Plan) उपभोक्ताओं के लिए अफोर्डेबल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ब्रॉडकास्टिंग के टैरिफ कम करने के लिए कंस्लटेशन पेपर पर काम चल रहा है। बता दें कि पहले लागू हुए ‘प्राइसिंग पॉलिसी प्लान’ के बाद कोई भी चैनल 19 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते हैं, जो बकेट के पार्ट हैं। नए नियम के बाद उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका बिल कम हुआ है, वहीँ कुछ डीटीएच उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे कोई फायदा नहीं हुआ है और टैरिफ और भी बढ़ गया है।

बता दें कि इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। इस बात को लेकर भी सूचना नहीं जारी की गई है कि कोई नया नियम लागू होगा या मौजूदा नियम में ही बदलाव किए जाएंगे। वहीँ इस पूरे मामले में कुछ ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि TRAI टैरिफ में बदलाव करने का अधिकार नहीं रखता। हालांकि TRAI के एक ऑफिशियल की मानें तो उनके पास इसका पूरा अधिकार है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)