DU Admissions 2020: UG और PG के कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, आवेदन में न करें देर

  • Follow Newsd Hindi On  
OBC आयोग ने Delhi University के शिक्षकों से की चर्चा

DU Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ये ऐलान किया है कि शैक्षिक सत्र-2020-21 के लिए स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कोसों में प्रवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है उन्हें आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए। डीयू ने शुक्रवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।


बता दें कि इस साल डीयू में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा रही है। ऐसे में छात्र du.ac.in पर जाकर ही संबंधित कोर्स व कॉलेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए पांचवीं कट ऑफ जारी करने के बाद डीयू ने 24 नवंबर को स्पेशल कट ऑफ जारी की थी।

DU Admissions 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद मिली आईडी के साथ लॉगइन करके अप्लाई कर सकेंगे।


-इसके बाद जिन कोर्सों के लिए आप आवेदन चाहते हैं उनकी लिस्ट और कॉलेजों की लिस्ट आपके मार्क्स व योग्यता के अनुसार आपके डैशबोर्ड पर डिस्प्ले होगी।

-इसके बाद आपको अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज चूज करना होगा। यूजी एडमिशन के लिए छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

DU Admissions 2020: ये डॉकुमेंट्स करना होगा अपलोड

-10वीं पास का प्रमाण पत्र व अंक पत्र।
-12वीं पास की मार्कशीट
-एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
-ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)