DU Admission 2019: Sports और ECA कोटा के तहत कैसे मिलेगा एडमिशन? यहां देखें पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Board is all set to begin the intermediate admission from 8th July 2020

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में अंडरग्रेजुएट की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीयू में SC, ST, के अलावा स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर (ECA) कोटा भी दिया जाता है। जिसका फायदा छात्र उठा सकते हैं। इसमें 5% सीटें स्पोर्ट्स और ECA कोटा के लिए रिजर्व्ड होती हैं।

बताया जा रहा है कि इस साल लगभग 3500 छात्र स्पोर्ट्स और ECA कोटे में अप्लाई करेंगे। स्पोर्ट्स के ट्रायल्स (Trials) इस महीने के आखिरी हफ्ते से शुरू होंगे। वहीं ECA के लिए प्रिलिमिनरी और मेन ट्रायल होंगे।


कैसे मिलता है स्पोर्ट्स कोटा?

डीयू में एडमिशन के समय स्पोर्ट्स कोटा उन छात्रों को मिलता है, जो राज्य (State) या राष्ट्रीय (National) स्तर के खिलाड़ी होते हैं।
कोटे के तहत एडमिशन लेने लिए उन छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय ही फॉर्म में अप्लाई करना होता है। इसके लिए छात्र को खेल की सर्टिफिकेट भी के लगाने होते हैं।

इस कोटे के तहत छात्रों को 1 से 7 प्वाइंट तक कितना वेटेज मिलेगा, यह ट्रायल के बाद ही तय होगा।


स्पोर्ट्स कोटे की फायदे की बात करें तो, डीयू में एडमिशन के समय छात्र का ट्रायल और मार्क्स दोनों देखें जाते हैं। ट्रायल का वेटेज 60% और सर्टिफिकेट का वेटेज 40% दिया जाता है। फाइनल ट्रायल में 75% वेटेज नंबरों को और 25% सर्टिफिकेट को दिया जाता है।

इंटरनेशनल प्लेयर्स को मिलेगी डायरेक्ट एंट्री

डीयू में जहां स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स को ट्रायल के बाद स्पोर्ट्स कोटा दिया जाता है। वहीं इंटरनेशनल लेवल (International Level) के छात्रों को बिना किसी ट्रायल के डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा। इसमें इंटरनेशनल लेवल के ओलिंपिक्स (Olympics), एशियाड (Asiad) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के प्लेयर्स एडमिशन ले सकते हैं।

किन खेलों का होगा ट्रायल?

डीयू में स्पोर्ट्स कोटा के तहत इस बार सिर्फ उन्हीं खेलों को शामिल किया जा रहा है जो ओलिंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में खेले जाते हैं। इनके अलावा मशहूर खेल जैसे क्रिकेट, खो-खो और चेस को भी स्पोर्ट्स कोटे में शामिल किया गया है। फॉर्म भरते वक्त छात्र यह जरूर चेक कर लें कि आप जो गेम खेलते हैं वो ओलिंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स की कैटेगरी में आता है कि नहीं।

स्पोर्ट्स कोटा के तहत डीयू में एडमिशन लेने वाले छात्र फॉर्म भरते वक्त अपने तीन सबसे बढ़िया स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट अपलोड करें। ECA और स्पोर्ट्स कोटा के लिए 100 रुपये की एक्स्ट्रा रजिस्ट्रेशन फी देनी होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)