DU Admission 2019: यह टूल बताएगा छात्र एडमिशन के योग्य है या नहीं, ये नए नियम भी होंगे लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
Ramesh Pokhriyal

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई से 22 जून तक चले थे। अब 28 जून को कॉलेजेस पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे। इन्हीं सब के बीच एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डीयू में इस बार एलिजिबिलिटी चेक टूल (Eligibilty Check Tool) का प्रयोग किया जाएगा।

एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद आज कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें उन्हें ECT के बारे में बताया जाएगा। इस टूल से कॉलेजों को यह जांचने में आसानी होगी कि छात्र जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है। वह उस कोर्स के लिए एलिजिबल है की नहीं बता दें कि यह ‘बेस्ट फोर कैलकुलेटर’ नहीं है।


इस टूल के बारे में DU के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ‘यह टूल छात्रों की योग्यता चेक करने के लिए है, जिससे एडमिशन प्रोसेस आसान होगा जैसे छात्र को केमेस्ट्री ऑनर्स में दाखिला लेना है। इस टूल में उसकी योग्यता से संबंधित सभी मानक हैं। जैसे ही कॉलेज संबंधित छात्र के आवेदन को उस टूल पर चेक करेगा, वह बता देगा कि छात्र इस विषय की निर्धारित योग्यता पूरा करता है कि नहीं।’

DU के एडमिशन के लिए यह टूल पहली बार प्रयोग में लाया जाएगा। हालांकि, अधिकारी का कहना है कि कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया आसान करने के लिये यह व्यवस्था की गई है। यह सुझाव के तौर पर है। इससे कॉलेजों के लिए दाखिला प्रक्रिया आसान हो सकती है। हालांकि कहीं भी हम इसके लिये कॉलेज को बाध्य नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को साउथ कैंपस में इसकी प्रेजेंटेशन भी की जायेगी।

DU Admission 2019: नए नियम

इस बार DU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एलिजिबिल्टी टूल के अलावा और भी नए नियम बनाए गए हैं।


डैश बोर्ड पर दिखेगी खाली सीटों की संख्या

इस बार के एडमिशन प्रोसेस में सीटों की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे। डीयू में कितनी सीटें कॉलेजों में भर गई हैं और कितनी खाली हैं। इसकी जानकारी भी न केवल कॉलेजों की वेबसाइट पर बल्कि हर छात्र के डैश बोर्ड पर भी होगी। इससे छात्रों को कॉलेज चुनने में आसानी होगी।

सभी बैंक से होगी फीस पेमेंट

इस बार छात्रों को फीस की पेमेंट में भी सहूलियत दी गई है। छात्र किसी भी बैंक से डीयू एडमिशन के समय पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा एडमिशन कैंसिल करा कर दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने पर, अगर वहां फीस कम हुई तो बची फीस फिर से छात्र के खाते में आ जायेगी।

एक कटऑफ में एक बार ही करा पाएंगे एडमिशन कैंसिल

इस बार के DU एडमिशन में छात्र एक कटऑफ में एक ही बार एडमिशन कैंसिल करा पाएंगे। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि एक कटऑफ में छात्र मनचाहा कॉलेज नहीं मिलने पर एक से दो बार दाखिला रद करा देते थे। इस बार ऐसा नहीं होगा इस साल एडमिशन प्रोसेस में एक कटऑफ के तहत एक बार ही दाखिला रद करा पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)