दुबई इंडियन काउंसलेट की भारतीय समुदाय से मिशन में नहीं आने की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास (इंडियन काउंसलेट) ने भारतीय प्रवासियों को मिशन का दौरा नहीं करने को कहा है, जब तक कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में यह बिल्कुल आवश्यक नहीं हो।

गुरुवार को जारी एक एडवाइजरी में, मिशन ने कहा, किसी भी कांसुलर सेवाओं के लिए वाणिज्य दूतावास का दौरा करने की इच्छा रखने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की यात्राओं से बचें जब तक कि वे बिल्कुल आवश्यक न हों। उन्हें इसके बजाय विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्मों का उपयोग करना चाहिए।


एडवाइजरी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

इसमें कहा गया, सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय होने के नाते, यह संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे कोविड निवारक उपाय और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

वाणिज्य दूतावास दुबई और उत्तरी अमीरात में रहने वाले 26 लाख से अधिक भारतीयों को सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें शारजाह, अजमान, रास अल खैमाह, फुजैराह और उम्म अल क्वैन शामिल हैं।


मिशन में प्रवासी भारतीयों के लिए प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र (पीबीएसके) भी शामिल है, जो चौबीसों घंटे हेल्पलाइन चलाता है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)