दुबई में 6 वर्षीय भारतीय बच्चे की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 17 जून (आईएएनएस)| दुबई में छह वर्षीय भारतीय बच्चे मोहम्मद फरहान फैजल को सोमवार को दफना दिया गया।

एक बस में शनिवार को कई घंटों तक फंसे रहने के बाद फैजल ने दम तोड़ दिया था।


खलीज टाइम्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि सोमवार को 200 से अधिक लोग केरल के लड़के के जनाजे में शामिल हुए। लड़का अल क्वोज में एक इस्लामिक सेंटर का विद्यार्थी था।

अल-करमा जिले से शनिवार को 14-सीटर बस में फैजल यात्रा कर रहा था। ड्राइवर बच्चों को केंद्र में ले गया, जिसके बाद वह बस की सीटों का निरीक्षण करना भूल गया।

बस को पार्क करने और लॉक करने के सात घंटे बाद शव को खोजा गया।


दुबई पुलिस ने कहा कि चालक ने विद्यार्थियों को घर वापस ले जाने के लिए जब बस को बाहर निकाला, तो उसे वहां फैजल का शव मिला।

खलीज टाइम्स ने सोमवार को बताया कि जब फैजल के पिता उसका जनाजा लेकर निकले तो इस दौरान रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचित लोग अपने आंसुओं को नहीं रोक सके।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)