दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को सोमवार से दुबई के कई केंद्रों पर फिर से शुरू किया गया। कोरोनोवायरस महामारी के बीच दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 5 केंद्र खोलने की घोषणा की।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच केंद्रों- दुबई के अल खलीह सेंटर और बीएलएस दीरा, शारजाह का मुख्य सेंटर, फुजैराह आईएससी और बीएलएस रास अल खैमा को कोरोनोवायरस से संबंधित प्रतिबंधों में छूट दी गई है।


वाणिज्य दूतावास के अनुसार, ऐसे पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 मई को समाप्त हो रही है या समाप्त होने वाली है, केवल वे ही इन केंद्रों में नवीनीकरण के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

नवीकरण के लिए आवेदन, केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद ही जमा किए जा सकते हैं।

इस दौरान केंद्रों में आने वाले सभी आगंतुकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)