दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास वर्चुअली मनाएगा प्रवासी भारतीय दिवस

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास शनिवार को 16 वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी), अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल तौर पर करेगी।

इससे पहले इस कार्यक्रम में पूरे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कई भारतीय प्रवासी हिस्सा लेने आते थे, लेकिन स्वास्थ्य संकट को देखते हुए दूतावास ने इस बार आयोजन को वर्चुअल तौर पर ही करने का फैसला किया है। गल्फ न्यूज के मुताबिक कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।


प्रेस, सूचना और संस्कृति के वाणिज्य दूत नीरज अग्रवाल ने गल्फ न्यूज से कहा कि दूतावास में पीबीडी के मौके पर कार्यक्रम शनिवार सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। इस साल इस कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर भारत में योगदान है।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकापरसाद संतोखी मुख्य भाषण देंगे। साथ ही उद्घाटन सत्र के बाद दो पूर्ण सत्र होंगे जिनका लाइव प्रसारण होगा।

इससे पहले शुक्रवार को आयोजित हुए यूथ पीबीडी की थीम भारतीय और भारतीय प्रवासियों के युवा अचीवर्स को साथ लाना रही।


बता दें कि पीबीडी के समारोह पीबीडी इंडिया की वेबसाइट और भारतीय विदेश मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर लाइव वेबकास्ट होंगे। इसके अलावा वाणिज्य दूतावास भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

गौरतलब है कि 2003 से भारत 9 जनवरी को पूरी दुनिया में भारतीय प्रवासी दिवस के रूप में मना रहा है।

–आईएएनएस

एसडीजे-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)