दुबई : वाशिंग मशीन में फंसकर 4 साल के मासूम की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अजमान में अपने घर में एक वाशिंग मशीन में फंसने के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वाशिंग मशीन में गर्म पानी भरा हुआ था जिसमें बच्चा डूब गया। लड़का अल रवाडा में अपने घर पर अपनी दादी व चाचा के साथ था, तभी अचानक वह लांड्री कमरे की तरफ चला गया।

खलीज टाइम्स की पुलिस अधिकारी के हवाले से गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया और जिसके बाद मशीन ने धुलाई शुरू कर दी।


पुलिस ने कहा कि ऐसा हो सकता है बच्चा उत्सुकतावश वाशिंग मशीन चला गया हो और अंदर फंस गया हो। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद मशीन चलने लगी व बच्चा डूब गया।

बच्चे को उसकी मां जब उसे उसकी दादी के घर लेने आई तब घटना का पता चला। बच्चे के चाचा ने वाशिंग मशीन का दरवाजा तोड़कर बच्चे का शव निकाला।

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)