दुधवा रिजर्व के पास बाघ ने किया किसान को घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

लखीमपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघों के हमले के बीच दुधवा टाइगर रिजर्व के भीरा रेंज के पास एक बाघ ने एक किसान पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शनिवार की रात गेहूं की फसल की रखवाली करने के दौरान 21 वर्षीय किसान पर हमला किया गया।

पीड़ित की पहचान कटिया गांव के दिनेश कुमार के रूप में की गई है। वह गेहूं के खेत में बनी अपनी झोपड़ी में था, जब उसे खेत में कुछ हलचल का आभास हुआ तो उसने तुरंत अपना टार्च जलाया, उसे बाघ दिखाई दिया।


अचानक तेज रोशनी से चौंककर बाघ ने कुमार पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

डीएफओ अनिल पटेल ने कहा, “प्रतीत होता है कि बाघ ने किसान को मारने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उसने उनके गर्दन या चेहरे पर हमला नहीं किया। कुमार के पैर, हाथ और पीठ पर चोटें आई हैं और अब वह खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने और समूहों में जाने-आने की सलाह दी गई है, खास तौर से शाम के समय में।”

वन विभाग उसके इलाज का खर्च वहन करेगा। पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।


वह आपदा एक्ट के तहत मुआवजा मंजूर करने के लिए राज्य सरकार को एक रिपोर्ट भी भेजेगा।

बिजनौर जिले में पिछले एक महीने में तेंदुए के पांच हमले हो चुके हैं, जिसमें पांचों लोग मारे गए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)