Delhi CAA Protest News: कोरोना के चलते पुलिस ने शाहीन बाग, जाफराबाद, जामिया और तुर्कमान गेट को कराया खाली

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi CAA Protest News: कोरोना के चलते पुलिस ने शाहीन बाग, जाफराबाद, जामिया और तुर्कमान गेट को कराया खाली

दिल्ली पुलिस ने आज सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है। ये प्रदर्शन करीब तीन महीने से जारी था। इसके बाद पुलिस ने जाफराबाद और तुर्कमान गेट से भी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है। पुलिस ने  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये कार्रवाई की है। पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया गाया हालांकि जब वे नहीं माने तो पुलिस ने बलपूर्वक हटाया। जबकि कुछ को हिरासत में लिया है। 

इसके अलावा दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट 7 से धरना स्थल को खाली कराया गया।  साथ ही पुलिस ने सभी बैनर्स और टेंट को भी हटवा दिया है। शाहीन बाग, जाफराबाद और तुर्कमान गेट को खाली कराने के लिए पुलिस बुधवार की सुबह 7 बजे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं।  वहां कुछ महिलाएं और पुरूष थे। पहले पुलिस ने समझाया। जब नहीं माने तो लगभग आधे घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने कार्रवाई की।

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पिछले 101 दिन से चल रहे लगातार प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जगह को खाली कराया। प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदर्शन खत्म कराया गया। 


 शाहीन बाग से कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए। जिसमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। दिल्ली में कर्फ्यू और सेक्शन 144 को देखते हुए कार्रवाई की गई। आवश्यक वस्तुओं और इमेरजेंसी वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो इसलिए कार्रवाई हुई।


Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस से 9 लोगों की जान गई, पश्चिम बंगाल में हुई पहली मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)