लॉकडाउन बढ़ने के चलते विमानन कंपनियां नहीं करेगी पैसा रिफंड, दिया ये ऑप्शन

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन बढ़ने के चलते विमानन कंपनियां नहीं करेगी पैसा रिफंड, दिया ये ऑप्शन

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते ऐसे कई लोग होंगे जो अपने घरों से कहीं दूर दूसरे राज्य में फंसे होंगे, जिन्होंने 14 अप्रैल को लॉकडाउन (Lockdown) की अंतिम तिथि (Last date) समझकर फ्लाइट की बुकिंग (Flight Booking) करवाई होगी। हालांकि प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को ऐलान कर दूसरे चरण के लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए पूरे भारत में लागू कर दिया है। जिसके बाद देश की सभी विमानन कंपनियों ने 3 मई तक सभी प्लाइट्स को रद्द करने का फैसला किया है। ऐसे में जिन लोगों ने प्लाइट बुकिंग करवाई थी उनके मन सवाल है कि उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं।

दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी विमानन कंपनियों (Aviation Companies) ने टिकट रद्द करने की सुविधा दी है। साथ कहा गया है कि जो ग्राहक टिकट रद्द करेंगे उन्होंने पैसा रिफंड (Refund) नहीं किया जाएगा। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को छोड़कर सभी कंपनियों ने कहा कि अगर ग्राहक अपनी टिकट रद्द नहीं करते हैं तो वे इसके बदले वे किसी भी तारीख को बिना किसी अतिरिक्त शुक्ल के यात्रा की सुविधा ले सकेंगे।


टिकट बुकिंग (Ticketn Booking) को लेकर एक प्राइवेट विमानन कंपनी (Aviation Company) विस्तारा (Vistara ) का कहना है कि उसके यात्री इस वर्ष के अंत तक बिना किसी शुल्क के यात्रा तिथि और गंतव्य में परिवर्तन कर सकते हैं। इसी तरह गोएयर (Goair) के एक प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी के सामने पहले भी ऐसी परिस्थितियां आई हैं। हम पहले की ही तरह एक वर्ष के लिए यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की तिथि और गंतव्य में बदलाव की सुविधा देंगे। इंडिगो (Indigo) ने बताया कि उसके यात्री एक वर्ष तिथि के अंदर बुकिंग में बदलाव कर सकते हैं।

ट्रेन बुकिंग का पैसा रिफंड किया जाएगा।

जिन लोगों ने इंटरनेट से रेल टिकट करा रखा है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके संदर्भ में बीते दिनों इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया था कि यात्री की ओर से ई-टिकट को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। अगर यात्री अपनी टिकट को रद्द करता है, तो संभावना है कि उसे कम पैसा मिले। इसके अलावा जिन लोगों ने अपनी टिकट काउंटर (Ticket Counter) से बुक करवाई उनको 21 जून तक रिफंड मिल जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)