दुनिया की नजरों में भारत का मान बढ़ा : मोदी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सप्ताह भर लंबे अमेरिका दौरे के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए। इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोदी ने यहां पालम टेक्निकल हवाईअड्डे के बाहर बने मंच से कहा, “मेरे स्वागत के लिए आप लोग रात में एयरपोर्ट पहुंचे, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं सभी देशवासियों को सिर झुकाकर अभिनंदन करता हूं। मैंने महसूस किया है कि दुनिया की नजर में भारत का मान बढ़ा है। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में सम्मान पाकर अभिभूत हूं।”

प्रधानमंत्री के लिए हवाईअड्डे के बाहर मंच बनाया गया था। हवाईअड्डे से बाहर निकलने के बाद वह मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया।


प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे पर स्वागत के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाईअड्डे से बाहर निकला। हवाईअड्डे के बाहर उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से उनका इंतजार करते रहे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)