दुर्भाग्यपूर्ण रेसिंग दुर्घटना के बाद आईएनआरसी राउंड-3 रद्द (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

जोधपुर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) के तीसरे राउंड-मैक्सपीरियंस रैली-के दौरान शनिवार को हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद इस राउंड को रद्द कर दिया गया है। दुर्घटना रैली की फिनिशिंग लाइन से 150 मीटर की दूरी पर हुई जब एक मोटरसाइकिल भारतीय चालक गौरव गिल की कार के नीचे आ गई। मृतक हेलमेट नहीं पहने थे और ट्रैक पर थे। रेस से पहले एक चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बावजूद यह हादसा हुआ।

रैली के स्थानीय आयोजक अरविंद बालन ने कहा, “रैली में शामिल एक कार द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को टक्कर मारे जाने की दुखद: घटना के बाद आईएनआरसी इंडियन रैली चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड को रद्द कर दिया गया है। मोटरसाइकिल जबरन बैरिकेटेड एरिया में घुस गई थी। स्टेज जब चालू थी, तब मोटरसाइकिल ने सुरक्षा बैरियर को तोड़ दिया। ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में था और वह मोटरसाइकिल को देख भी नहीं सका क्योंकि वह तीखे मोड़ पर उसके सामने आई थी।”


बालन ने चालक गौरव की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, “उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उन्हें चोट भी है। वह इस समय घटना स्थल से 50 किलोमीटर दूर अस्पताल में हैं। गिल जानते हैं कि कुछ लोगों ने इसमें अपनी जान खोई है और उन्होंने इस पर शोक व्यक्त किया है।”

एफएफएससीआई के अध्यक्ष और इवेंट के सीओसी जे. पृथ्वीराज ने कहा, “सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन करने के बावजूद ट्रैक पर यह दुखद: घटना हुई। हम इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख के इस पल में समूचा मोटरस्पोटर्स परिवार उनके साथ खड़ा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)