दुर्घटनाग्रस्त हुए इंडोनेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 13 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के तट पर पानी में डूबे श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान का ब्लैक बॉक्स गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक बॉक्स मंगलवार को जकार्ता खाड़ी के लांकांग द्वीप और लाकी द्वीप के बीच सीफ्लोर पर मिला। अब ब्लैक बॉक्स को तंजुंग प्रोक के जकार्ता समुद्री बंदरगाह से एक जहाज से ले जाया जा रहा है।


बता दें कि जकार्ता के सोएकार्नो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक शहर के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही एसजे -182 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस विमान को खोजने के मिशन में 3,600 लोग शामिल हुए। साथ ही 54 जहाज और 13 विमान और हेलीकॉप्टर भी शामिल किए गए।

–आईएएनएस


एसडीजे-एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)