दुर्घटनाग्रस्त विमान पर चर्चा करेंगे ईरान और यूक्रेन

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 18 अक्टूबर (आईएएनएस) इस साल की शुरुआत में ईरानी हवाई क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनियन यात्री विमान को लेकर ईरान और यूक्रेन के बीच वार्ता का एक नया दौर तेहरान में सोमवार से शुरू होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के कानूनी और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपविदेश मंत्री मोहसिन बहरावंद ने कहा कि यह वार्ता तीन दिनों तक चलेगी।


रिपोर्ट में कहा गया है कि बहारवंद और उनके यूक्रेनी समकक्ष के बीच वार्ता का नया दौर दुर्घटना के तकनीकी, न्यायिक और कानूनी पहलुओं पर केंद्रित होगा।

उन्होंने कहा, “हम कम से कम समय में वार्ता (मुद्दे पर) को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।”

गौरतलब है कि 8 जनवरी को तेहरान में उड़ान भरने के बाद ईरानी मिसाइलों से यूक्रेन यात्री विमान टकरा गया था, जिसमें सभी 176 लोग मारे गए थे।


ईरान ने कहा कि उसकी सेना ने ‘गलती से’ विमान को निशाना बना दिया था।

पेरिस में एक अंतर्राष्ट्रीय टीम ने 24 जुलाई को विमान के ब्लैक बॉक्स से निकाले गए डेटा का प्रारंभिक जांच विश्लेषण पूरा किया।

वहीं 22 अगस्त को ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख तौराज देहकानी जंगनेह ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)