दुष्कर्म पीड़िता की मां ने केजरीवाल से आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) नेता के भतीजे द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म के बाद पिछले साल सितंबर में आत्महत्या करने वाली 19 वर्षीय लड़की की मां ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को बढ़ावा न देने की अपील की है। इसके साथ ही पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किए गए वादे पूरा करने की याद भी दिलाई। एक युवक द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के बाद पिछले साल 20 सितंबर को किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। इसका आरोप आप नेता दयानंद चंदेला के भतीजे पर लगाया गया। युवक के पास पीड़िता के कुछ अनुचित वीडियो भी थे।

पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी एमिटी वाईडब्ल्यूसीए में पढ़ती थीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टार थी, जहां उसके 7.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।


आप के राष्ट्रीय संयोजक को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि चंदेला परिवार की इलाके में मजबूत पकड़ है और वह आपराधिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने कहा, “मेरी बेटी के दोस्त ने हमें सूचित किया कि करण चंदेला के पास कुछ अंतरंग वीडियो हैं, जिसके जरिए वह मेरी बेटी को ब्लैकमेल करता था। जब मैं किसी काम के लिए बाहर गई थी तो मेरी बेटी ने मेरी अनुपस्थिति में घर में फांसी लगा ली। पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। चंदेला परिवार के पास आपराधिक पृष्ठभूमि होने के अलावा राजनीतिक गलियारों में कनेक्शन भी हैं।”

उन्होंने केजरीवाल से अनुरोध किया कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा न दें, क्योंकि वे राजनीतिक भूमिकाओं से सशक्त होने पर समाज के लिए अच्छे नहीं हैं।


उन्होंने कहा, “मुझे पुलिस या आप प्रतिनिधि का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। इसीलिए मैंने केजरीवाल को लिखा है, क्योंकि वह अपनी साफ-सुथरी और न्यायसंगत छवि के लिए जाने जाते हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)