DUSU 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 12 सितंबर को वोटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने छात्रसंघ चुनाव 2019 (Student Union Election 2019) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरु होगी और 12 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से नोटिफिकेशन (Notification) भी जारी कर दिया गया है। छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election) में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र 4 सितंबर तक नामांकन (Nomination) भर सकते हैं। चुनाव लिंगदोह कमेटी के आधार पर होगा।

चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता की घोषणा की जा चुकी है। इस घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय में आचार संहिता भी लागू हो गई है, लेकिन फिलहाल वोट काउंटिंग की तारीख के विषय में नहीं बताया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वोटों की काउंटिंग चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद की जाएगी।


लिंगदोह कमेटी के अनुसार होंगे चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के प्रचार में छापी गई किसी भी वस्तु पर रोक लगाई गई है। अपने प्रचार के लिए केवल हाथ से लिखी हुई सामग्री ही छात्र उपयोग कर सकते हैं। आचार सहिंता के अनुसार प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में केवल 5 हजार रुपये ही खर्च कर सकता है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में प्रत्याशी की हाजिरी 75 फीसदी होनी आवश्यक है।

वहीं प्रत्याशी की आयु 16 अगस्त तक 17-22 साल के बीच होनी चाहिए। ये भी नियम है कि एक प्रत्याशी दो पदों पर चुनाव नहीं लड़ सकता। चुनाव के प्रचार के लिए गाड़ियों और लाउडस्पीकर के उपयोग की भी मनाही है। गौरतलब है कि 2018 में DUSU चुनाव में ABVP को 3 पदों पर जीत हासिल हुई थी और NSUI महज 1 ही पद पर सिमट कर रह गई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)