दुष्यंत मेरे बच्चे की तरह : रंजीत सिंह चौटाला

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री पद के लिए नामित दुष्यंत चौटाला के बारे में निर्दलीय विधायक और उनके रिश्तेदार रंजीत सिंह चौटाला ने शनिवार को कहा कि दुष्यंत उनके बच्चे की तरह हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनका समर्थन बिना शर्त है। जेल में बंद दुष्यंत के दादा ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई रंजीत ने परिवार से अपने संबंध खत्म कर लिए हैं।

मनोहर लाल खट्टर और जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान रंजीत सिंह सहित सात निर्दलीय विधायक उपस्थित रहे।


रंजीत ने मीडिया से कहा, “दुष्यंत मेरे बच्चे की तरह हैं। माता-पिता को कभी बच्चों के साथ होने से दुख नहीं होता।”

मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले भाग्यशाली लोगों में से रंजीत सिंह एक हैं।

रंजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने बिना शर्त भाजपा को समर्थन दिया और ऐसा करने वाले वह सबसे पहले निर्दलीय विधायक थे।


दिसंबर 2018 में चौटाला परिवार में कड़वाहट के बाद कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक दुष्यंत चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग हो गए थे।

पूर्व सांसद और दुष्यंत के पिता अजय चौटाला चार बार के मुख्यमंत्री रहे और इनलो के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे हैं।

दोनों भाई अजय और अभय चौटाला के झगड़े के बाद आखिरी बार सत्ता में वर्ष 2000 से 2004 तक रही इनेलो का विभाजन हो गया था। उनके पिता छोटे बेटे के साथ रहे।

कांग्रेस ने ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई रंजीत सिंह को टिकट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद वह सिरसा जिले की रनिया सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)