दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: द्वारका विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Dwarka Assembly seat

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: द्वारका विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Dwarka Assembly seat

Dwarka Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट पश्चिमी दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के आदर्श शास्त्री ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने मौजूदा विधायक विनय कुमार मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने प्रद्युम्न राजपूत को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री पर दांव आजमाया है।


द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का द्वारका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Dwarka seat) राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र का उपनगर है। इसी इलाके में जिला मुख्‍यालय होने के चलते यह सीट दिल्‍ली की राजनीति में बेहद अहम स्‍थान रखती है। द्वारका इलाके को स्‍मार्ट सिटी के तौर डीडीए विकसित करने में जुटा हुआ है। इसी इलाके में इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट, सरकार का कन्‍वेंशन सेंटर भी स्थित हैं।

द्वारका विधानसभा सीट पर पहली बार 2008 में हुए चुनाव में कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत हासिल की थी। उन्‍होंने भाजपा के प्रद्युम्‍न राजपूत को शिकस्‍त दी। हालांकि, 2008 में ही हुए उपचुनाव में प्रद्युम्‍न ने इस हार का बदला लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी पर जीत दर्ज की। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्‍त्री विधायक हैं। हालाँकि, इस बार टिकट कटने पर वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और चुनाव लड़ रहे हैं।

द्वारका विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 199223 है, जिनमें पुरुष मतदाता 113115 और महिला मतदाता 86101 हैं। पिछले चुनाव में 67.76 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


द्वारका विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

आदर्श शास्त्री, आप – 79729
प्रद्युम्न राजपूत, बीजेपी – 40363

हार का अंतर – 39366

द्वारका विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – विनय कुमार मिश्रा
BJP – प्रद्युम्न राजपूत
Congress – आदर्श शास्त्री

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


Delhi Elections 2020: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट एक साथ देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)