एआईआईबी की परिषद का चौथा वार्षिक सम्मेलन लक्जमबर्ग में उद्घाटित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)| एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) की परिषद का चौथा वार्षिक सम्मेलन 12 जुलाई को लक्जमबर्ग में उद्घाटित हुआ। यह एआईआईबी की स्थापना के बाद तीन से अधिक वर्षो में पहली बार एशिया के बाहर परिषद के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन है। दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का विषय है सहयोग और आपसी संपर्क। मुख्य विषय में डिजिटल संपर्क, सीमा पार बुनियादी संस्थापनों से जुड़े निवेश, यूरोप-एशिया सहयोग, जलवायु परिवर्तन के मुकाबले और बुनियादी संस्थापनों के अनवरत विकास शामिल हैं।

लक्जमबर्ग के ग्रैंड ड्यूक हेनरी ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि विश्व में विकास के मौके और अनिश्चितता के सामने एआईआईबी समेत बहुपक्षीय संगठन नियम के आधार पर बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था को बनाए रखने की कुंजीभूत शक्ति है। बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण में एआईआईबी ने मुक्त व्यापार और खुले सीमा पार आर्थिक सहयोग को बढ़ावा दिया।


एआईआईबी के महानिदेशक चिन लिछ्वन ने कहा कि “अब वैश्विक स्थिति जटिल हो रही है और विश्व आर्थिक वृद्धि स्थिर बनी रही है। संरक्षणवाद बहुत देशों के सामने मौजूद मुख्य खतरा है। एआईआईबी प्राथमिक परियोजना पर पूंजी लगाने का कदम धीमा नहीं करेगा। एआईआईबी की लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में यूरो का मध्यम अवधि का नोट जारी करने की योजना है।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)