एआईएडीएमके जनरल काउंसिल ने पलानीस्वामी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल ने शनिवार को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में और संयुक्त समन्वयक के रूप में पलानीस्वामी के नामांकन की पुष्टि की।

परिषद ने चेन्नई के पास आयोजित बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया।


परिषद ने पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी को चुनावी सहयोगियों को तय करने और अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया।

अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के फैसले की पुष्टि ऐसे समय की है, जब भाजपा के प्रदेश नेता कह रहे हैं कि इसके हाईकमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख की घोषणा करेंगे।

हालांकि, एआईएडीएमके नेता तमिलनाडु में यह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी ही गठबंधन का नेतृत्व करेगी और जो सहमत हैं वे गठबंधन में रह सकते हैं या जा सकते हैं।


जनरल काउंसिल ने अक्टूबर 2020 में गठित 11 सदस्यीय संचालन समिति की भी पुष्टि की।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)