मिजोरम के चम्फाई में भूकंप से दहली जमीन, दहशत में लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
Earthquake of Magnitude 4.6 Occurs Near Champai in Mizoram

मिजोरम (Mizoram) में आज दोपहर 14:35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। मिजोरम में बीते दो सप्ताह से आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई के पास था। बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में पिछले सप्ताह भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कई लोगों के घरों में दरारें भी पड़ गई हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।


पूर्वी मिजोरम के चम्फाई इलाके में भूकंप की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले जून महीने में म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। जिस वजह से कई इमारतों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित 31 ढाचे क्षतिग्रस्त हो गए थे। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है।

जून महीने में ही मेघालय (Meghalaya) के तुरा (Tura) शहर के पास भूंकप के हलके झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 दर्ज की गई थी। इससे पहले जम्मू कश्मीर में मंगलवार की रात 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप रात 11.32 बजे आया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)