दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से निकले लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
Earthquake of Magnitude 4.6 Occurs Near Champai in Mizoram

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार शाम भूकंप के तेज झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप में आने पर कई इलाकों में लोग अपने घर के बाहर निकल आए।

पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में लगातार भूकंप के बाद लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)