एबीवीपी ने तैयार किए चार प्रमुख प्रस्ताव, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर होगा काम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 दिसंबर(आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने देश में चार प्रमुख मुद्दों पर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। देश भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों से विचार-विमर्श के बाद तैयार हुए चार अहम प्रस्तावों के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना विजन सामने रखा है। इन प्रस्तावों के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा, अर्थव्यवस्था, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विचार करते हुए कार्य करने का निर्णय लिया है।

बीते दिनों नागपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल चार महत्वपूर्ण शीर्षकों से प्रस्ताव पास हुए। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शीघ्र क्रियान्वयन, आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर अग्रसर भारत, विशिष्ट संस्कृति और जीवन पद्धति के द्वारा कोरोना महामारी से विजय पाता भारत शीर्षकों के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भावी योजनाओं को सामने रखा है। नागपुर अधिवेशन में पास हुए प्रस्तावों को लेकर यहां प्रवासी भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एबीवीपी की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री निधि त्रिपाठी ने जानकारी दी।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन का नागपुर में आयोजित 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन विभिन्न कारणों से अभूतपूर्व रहा है। 2907 स्थानों पर एक लाख से अधिक गांव, कस्बों और महानगरों के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअल अधिवेशन में सहभागिता की।

राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा, नागपुर अधिवेशन में पारित चार प्रस्तावों को छात्रों और शिक्षक समुदाय से व्यापक संवाद के बाद अंतिम रूप दिया गया है, ये प्रस्ताव 21वीं सदी के तीसरे दशक की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है जिनके माध्यम से विविध क्षेत्रों में सुधार की व्यापक संभावनाओं पर कार्य करते हुए देश को बेहतर करने का संकल्प दिखाई पड़ता है। हम इन प्रस्तावों के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेंगे।

इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी, दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव और प्रदेश मीडिया प्रमुख आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।


–आईएएनएस

एनएनएम/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)