एचसीएल का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर दिग्गज एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 2,611 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,194 करोड़ रुपये थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में नोएडा की आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 22.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि 15,699 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,808 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर कंपनी के मुनाफे में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि दूसरी तिमाही में 2,540 करोड़ रुपये थी, जबकि राजस्व में 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि दूसरी तिमाही में 14,861 करोड़ रुपये रही।


अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत, कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 36.4 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 34 करोड़ डॉलर थी और राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 10.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 220.2 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले यह 198.8 करोड़ डॉलर थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)