ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC नेता KD Singh को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC नेता KD Singh को किया गिरफ्तार

इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल जारी है। इसी बीच आज यानी 13 जनवरी 2021 बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि केडी सिंह राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। उनपर प्रवर्तन निदेशालय की लंबे वक्त से नजर थी।

साल 2016 में केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर ED ने केस दर्ज किया था। PMLA के तहत ये मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। SEBI की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था।



पहले भी केडी सिंह की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे सीज किया गया था। केडी सिंह की करीब 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)