ईद से पहले जारी पेटा के वीडियो में बकरों संग क्रूरता की तस्वीर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)| पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने ईद से पहले एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बकरों के साथ क्रूरता की तस्वीर है। तस्वीर में भुथरे चाकू से बकरों को हलाल किया जा रहा है, जो इस दौरान चिल्ला रहे हैं। वीडियो राजस्थान के अलवर से लिया गया है, जहां बकरी के दूध और मांस के व्यापार को दिखाया गया है।

पेटा के एसोसिएट डायरेक्टर निकुंज शर्मा ने कहा, “वीडियो में बकरे को बोरियों में डालते और दोपहिया वाहनों पर सामान के थैले की तरह ले जाते दिखाया गया है। बकरे को दर्द राहत के उपाय किए बगैर बधिया किया जाता है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है, मतलब उचित पशुचिकित्सा नहीं किया जाता है।”


पेटा के अनुसार, वीडियो ईद के पहले जारी किया गया है ताकि लोग देख सकें कि बकरे को कितनी तकलीफ होती है और वे लोगों से शाकाहारी बनने की गुहार लगाते हैं।

पेटा ने पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिख कर उनसे यह सुनिश्चित करवाने की मांग की है कि बकरे को बधिया करते समय उन्हें एनेस्थेसिया दिया जाए। साथ ही पेटा ने कसाईखानों की जांच की व्यवस्था के साथ-साथ पशु परिवहन एवं वध कानून को लागू करने की मांग की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)