ईडी जांच के घेरे में लंदन स्थित वाड्रा का घर : स्मृति

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनपर झूठ का पुलिंदा बांधने का आरोप लगाया।

 उन्होंने कहा कि गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का लंदन में आलीशान घर है, जिसकी कीमत 19 लाख पौंड है और यह घर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में है। ईरानी ने कहा कि राफेल विमान सौदा के मसले को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद राहुल झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं।


यहां एक प्रेसवार्ता में ईरानी ने कहा कि रक्षामंत्री द्वारा संसद में सारे तथ्य पेश किए जाने के बावजूद राहुल गांधी को जागने में 48 घंटे लग गए और अब झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं।

वाड्रा का मसला उठाते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय दामाद शनिवार को सुर्खियों में आए, जब ईडी ने वाड्रा के निजी सहायक मनोज अरोड़ा के लिए गैरजमानती वारंट की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वाड्रा का लंदन स्थित आलीशान घर जांच के घेरे में है।

ईरानी ने बताया कि ईडी का आरोप है कि वाड्रा का विवादास्पद डिफेंस कंसल्टैंट संजय भंडारी से करीबी संबंध है, जो अब लंदन में छिपा हुआ है।


कुछ मीडिया रपट का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ईडी ने अदालत के समक्ष प्रस्तुत होकर मनोज अरोड़ा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग की। इसका जिक्र आयकर विभाग द्वारा हथियार सौदागर संजय भंडारी के परिसरों की तलाशी के दौरान प्राप्त डिजिटल साक्ष्य में हुआ है। भंडारी रॉबर्ट वाड्रा का करीबी मित्र है।”

उन्होंने कहा, “छापेमारी के दौरान प्राप्त डिजिटल साक्ष्य में खुलासा हुआ है कि रॉबर्ट वाड्रा का लंदन के ब्रायन्सटन स्क्वे यर-12 स्थित घर का दाम 19 लाख पौंड है। साक्ष्य में वाड्रा और अन्य के बीच बातचीत में बताया गया है कि वाड्रा के लंदन स्थित घर के सौंदर्यीकरण पर 66,000 पौंड खर्च हुआ है।”

ईरानी ने कहा, “आज वाड्रा से हम आग्रह करें कि न्याय के हक में कृपया अपने निजी सहायक से ईडी के समक्ष पेश होने को कहें।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बहनोई से विनती करनी चाहिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि अरोड़ा खुद ईडी के समक्ष पेश हों।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)