ईडी मुख्यालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित मंजिल सील

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय के एक कर्मचारी को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद, प्रभावित मंजिल को सील कर दिया गया है।

ईडी के सूत्रों के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में लोकनायक भवन में स्थित ईडी मुख्यालय की एक मंजिल को सैनेटाइज करने के लिए दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है, क्योंकि एजेंसी का एक अधिकारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।


लोकनायक भवन में ईडी कार्यालय दो मंजिलों में काम करता है, जिसमें से केवल एक को सील किया गया है।

सूत्र ने आगे कहा कि अधिकारी को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। उनके संपर्क का पता लगाया जा रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)