कोयला घोटाला: ईडी ने कोयला घोटाला मामले में जेआईपीएल की 1.2 करोड़ की संपत्ति जब्त की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कोल ब्लॉक मामले में झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (Jharkhand Ispat Private Limited) की 1.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।

ईडी (Enforcement Directorate) के एक अधिकारी ने यहां कहा कि एजेंसी ने संपत्ति को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धाराओं के तहत जब्त किया है।


ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया है।

इसी तरह से, सीबीआई की विशेष अदालत ने जेआईपीएल और उसके निदेशकों पर सीबीआई केस में जुर्माना लगाने के साथ दोषी ठहराया था।

अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद, 25 करोड़ रुपये के अपराध की पहचान की गई और दो जब्ती आदेश 19.73 करोड़ रुपये और 3.93 करोड़ रुपये क्रमश: सितंबर 2016 और जनवरी 2019 में जारी किए गए।


ईडी ने इस मामले में क्रमश: 17 जुलाई, 2018 और 21 जुलाई, 2020 को एक आरोप पत्र और पूरक आरोप पत्र भी दायर किया।

अधिकारी ने कहा, मामले में अबतक कुल 24.86 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)