ईंधन की महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने यहां सोमवार को पेट्रोल, डीजल व एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी और 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कनॉट प्लेस के आंतरिक घेरे में किए गए विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने किया। क्रिकेट के परिधानों में सजे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया है।


श्रीनिवास ने मीडिया से कहा, केंद्र सरकार लोगों को लूटकर पूरी तरह से पूंजीपतियों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुई है।

श्रीनिवास ने केंद्रीय वित्तमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि निर्मला सीतारमण का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें अब सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 100 प्रतिशत उत्पाद शुल्क किसके खाते में जा रहा है? देश के आम लोग महंगाई की आग में झुलस रहे हैं, लेकिन सरकार को लगता है कि आपदा में एक अवसर मिल गया है।


श्रीनिवास ने टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी की भी निंदा की और कहा कि राष्ट्र के चरित्र को नष्ट किया जा रहा है, क्योंकि अभिव्यक्ति के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिशा की गिरफ्तारी उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इस तरह की घटना देश की लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है।

आईवाईसी प्रमुख ने कहा, सरकार आलोचना से डरती है और आलोचकों को गिरफ्तार करने की कवायद में लगी रहती है।

श्रीनिवास ने मांग की कि सरकार को जल्द से जल्द बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए और लोगों को राहत देनी चाहिए।

आईवाईसी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, इस सरकार को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है, क्योंकि महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

राव ने कहा, हम मांग करते हैं कि सरकार को तत्काल प्रभाव से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलिंडर के बढ़े दाम वापस लेने चाहिए।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)