ईपीएल में सबसे अधिक गोल करने वाले विदेशी बने एग्वुरो

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीनी स्ट्राइकर सर्गियो एग्वुरो प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। एग्वुरो ने आस्टन विला पर अपने क्लब मैनचेस्टर सिटी की 6-1 की जीत के दौरान यह मुकाम हासिल किया। रविवार को हुए उस मैच में एग्वुरो ने अपनी 12वीं हैट्रिक पूरी की थी।

31 साल के एग्वुरो ने इस हैट्रिक के साथ पहले फ्रांस के थिएरी हेनरी की बराबरी की और फिर उनसे आगे भी निकल गए। इसके बाद 177 गोलों के साथ वह इंग्लैंड के फ्रैंड लैम्पार्ड की बराबरी पर आ गए।


एलन शीयरर, वेन रूनी और एंडी कोल प्रीमियर लीग में सबसे अधिक गोल करने के मामले में अभी भी एग्वुरो से आगे हैं।

इस मैच में एग्वुरो ने प्रीमियर लीग में सबसे अधिक 12 हैट्रिक का भी रिकार्ड बनाया। इससे पहले वह शीयरर के साथ 11 हैट्रिक लेकर बराबरी पर थे।

एग्वुरो मैनचेस्टर सिटी के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और इस टीम के लिए 250 गोल का रिकार्ड स्थापित करने के लिए उन्हें बस एक गोल की दरकार है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)