ईरान और अल-कायदा के बीच संबंधों की बात से रूस का इनकार

  • Follow Newsd Hindi On  

मास्को, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद कि आतंकवादी समूह अलकायदा के ईरान के साथ संबंध हैं, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसका कोई सबूत नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री के सेकंड एशियन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जामिर कबुलोव ने कहा है, ऐसा लगता है कि अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले पोम्पिओ आखिरी बार ईरान को चोट पहुंचाने के लिए कुछ और करना चाहते थे। हालांकि यह बिल्कुल असंबद्ध और अनुचित है।


रूसी राजनयिक ने आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है जो यह साबित करे कि तेहरान का अल-कायदा से संबंध है।

बता दें कि पोम्पिओ ने पद छोड़ने से बमुश्किल 10 दिन पहले मंगलवार को आरोप लगाया था कि ईरान अल-कायदा के लिए नया होम बेस बन गया है।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)