ईरान का ईयू से परमाणु करार पर कदम उठाने का आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री ने सोमवार को ईरान 2015 परमाणु समझौते के पक्ष में धीमी कार्रवाई करने को लेकर यूरोपीय देशों की आलोचना की।

प्रेस टीवी के मुताबिक, मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा, “यूरोपीय देश परमाणु समझौते (जेसीपीओए) के तहत अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं।”


सिन्हुआ के मुताबिक, जरीफ ने कहा, “हम उनका तब तक इंतजार नहीं करेंगे जब तक कि वे व्यावहारिक कदम नहीं उठाते।”

उन्होंने कहा कि ईरान के पास जेसीपीओए से अमेरिका के अलग होने से निपटने के लिए कई विकल्प हैं और वह अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर उन पर विचार करेगा।

अमेरिका ईरान परमाणु समझौते से मई में अलग हो गया था और तेहरान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए थे।


ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के खिलाफ और 2015 के इस समझौते के तहत ईरान के हितों की रक्षा के लिए यूरोप के सहयोग पर निर्भर है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)